कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सदामोहन के नेतृत्व में प्रधानों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदामोहन उपाध्याय के नेतृत्व में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गण क्षेत्र पंचायत लक्ष्मीपुर के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संयुक्त खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्रा को आज दिन सोमवार को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है।
लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के न्याय पंचायत रामनगर, महुवा अडडा, रजापुर के ग्राम पंचायतों को नव सृजन ब्लाक चौक में सम्मिलित किया जा रहा है। जब कि चौक ब्लाक का जो सृजन हो रहा है। वह उक्त ग्रामों से काफी दूर है। तथा मार्ग के पड़ने वाले सोहगीबरवा जंगल व रोहिन नदी पड़ता है। वही चौक आने जाने का सीधा साधन नही है। तो ग्रामीण अपनी समस्याओं को ब्लॉक तक कैसे पहुँचायेंगे।
उक्त ग्रामो की जनता एवं जनप्रतिनिधियों को नव सृजित ब्लाक चौक जाने मे जंगल के रास्ते से आने जाने पर बहुत ही कठिनाई उठानी पड़ेगी एवं कोई भी पक्की मार्ग एवं रास्ता भी सुलभ नहीं है। जिसको देखते हुए क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदामोहन उपाध्याय ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ संबोधित खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर विजय कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नौतनवा सदामोहन उपाध्याय, सुनीता, दयावंती,अकादमी, ज्ञानमती व अन्य प्रधान मौजुद रहे।
Post a Comment