टेनिस बॉल क्रिकेट का जिला चैंपियन बना रेवदर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

टेनिस बॉल क्रिकेट का जिला चैंपियन बना रेवदर



 राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही: - राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 का समापन समारोह अरविंद पवेलियन सिरोही में संपन्न हुआ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा माननीय सलाहकार मुख्यमंत्री महोदय एवं विधायक सिरोही शिवगंज रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल ने की तथा विशिष्ट अतिथि महेंद्र मेवाड़ा सभापति नगर परिषद सिरोही रहे । विधायक संयम लोढ़ा ने अपना उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी कभी हिम्मत नहीं हारता है। खेलों से उसकी पर्सनालिटी का विकास होता है ।वह हारना जितना सीख जाता है । कोटा में कोचिंग के 600 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की क्योंकि वह मुसीबतों में जल्दी टूट जाते हैं। जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देकर राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन प्रदर्शन की नसीहत दी। स्वागत उद्बोधन सीडीओ श्रीमती गंगा कलावंत ने दिया। के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की। जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी एवं मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार सोमवार को प्रातः एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़ में नगर पालिका आबूरोड का विक्रम अव्वल नगर पालिका पिंडवाड़ा का इन्द्र कुमार चौधरी द्वितीय रहे । एथलेटिक्स 200 मीटर दौड़ में नगर पालिका पिंडवाड़ा का जयदेव कुमार प्रथम, नगर पालिका आबूरोड का सहवाग यादव द्वितीय स्थान पर रहा तथा 400 मीटर दौड़ में नगर पालिका पिंडवाड़ा का राजेंद्र कुमार प्रथम नगर पालिका आबूरोड का कमलेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहा। महिला वर्ग एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ में कोमल नगर पालिका पिंडवाड़ा प्रथम सोनू नगर पालिका शिवगंज द्वितीय रही, 200 मी दौड़ में खुशबू कुमारी नगर पालिका पिंडवाड़ा प्रथम यशस्वी सेन नगर पालिका आबू रोड द्वितीय स्थान पर रही,400 मी दौड़ में रितु शर्मा नगर पालिका शिवगंज प्रथम हेमा कुमारी नगर परिषद सिरोही 452 द्वितीय स्थान पर रही ।

एथलेटिक्स खेलकूद के प्रभारी पर्वत सिंह देवड़ा, निर्णायक वीरेंद्र सिंह , नगाराम, रणजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह राठौड़ ,ईश्वर सिंह राव ,सुरेंद्र जाजोट, युवराज सिंह, पूजा सिंह, राज किरण मीणा रहे।राव के अनुसार टेनिस बॉल क्रिकेट के पुरुष वर्ग फाइनल में ऑब्जर्वर राजेंद्र सिंह देवड़ा, मैच रेफरी फिरोज खान, मुख्य अंपायर अर्जुन सिंह राठौड़, अंपायर समर सिंह पुरोहित, महेंद्र सिंह गडिया ,स्कॉलर मुकेश परमार और मैंना चौधरी के अनुसार पुरुष वर्ग फाइनल रेवदर वर्सेस सिरोही के मध्य खेला गया। जहां रेवदर ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए।


जिसमें इम्तियाज़ खान ने आलराउंडर की भूमिका में 46 रन बनाकर चार विकेट भी झटके ।उत्तम ने 56 रन तथा ललित ने उन 49 रनों का योगदान दिया । जवाब में नगर परिषद सिरोही की टीम 103 पर ही ऑल आउट हो गई। इस प्रकार रेवदर ने 54 रन से जीत दर्ज की । रस्साकसी का महिला फाइनल मैच सिरोही पंचायत समिति वर्सेस शिवगंज के मध्य खेला गया। जिसमें पंचायत समिति सिरोही 2-0 से विजय रही।


जिसके निर्णायक वैर सिंह देवड़ा , छैलसिंह देवड़ा, चक्रवर्ती सिंह रहे है। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल, स्मृति चिन्ह और मोमेंटो प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। ध्वज अवतरण संरक्षण द्वारा ध्वज का समर्पण किया गया । अतिथियों व जिला कलेक्टर ने अच्छे प्रदर्शन हेतु धन्यवाद व सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया। सामूहिक राष्ट्रगान स्काउट मास्टर गोपाल सिंह राव ने कराया उसके पश्चात विसर्जन हुआ।


कार्यक्रम में उपसभापति जितेंद्र सिंघी,उपखंड अधिकारी सुश्री सीमा खेतान, जिला कोषाधिकारी सुश्री अलका सिंह राव , सीबीईओ हीरालाल माली, जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी,यूसीडीओ भगवत सिंह देवड़ा ,कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती  हेमलता शर्मा, सिरोही , समाजसेवी प्रकाश प्रजापति, तहसीलदार सिरोही अपूर्व गौतम ,पार्षद मेहरूप हुसैन, गोपीलाल मेघवाल ,भरत धवल, महेंद्र सिंह चंपावत,गुलजार खान, ईश्वर लाल सेन ,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक छैल सिंह देवड़ा, अयूब खान, शम्भू सिंह, सुशीला खत्री शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी,जन प्रतिनिधि तथा जिले के प्रति भागी सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे। मंच संचालन कार्तिकेय शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.