जिला स्तर पर स्लोगन में राकेश मेहरा प्रथम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला स्तर पर स्लोगन में राकेश मेहरा प्रथम


संवाददाता रणजीत जीनगर

दौसा:- राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव सोमवार को आनंद शर्मा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मुख्य संयोजक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दौसा गोविंद नारायण माली, जिला कलक्टर दौसा कमर उल जमान चौधरी के कर-कमलों द्वारा उपखंड बांदीकुई के अंबेड़कर युवा जन जागृति मंडल निहालपुरा अध्यक्ष व संभागी राकेश कुमार मेहरा को स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एंव मोमेन्टों देकर पुरस्कृत किया गया।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माली ने विजेताओ को बँधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। आप सभी दौसा जिले का नाम रोशन करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.