सात सूत्रीय मांगों को लेकर सिद्धार्थ नेटवर्क रूपन्देही ने ज्ञापन सौंपा
रुपन्देही नेपाल
सिद्धार्थ नेटवर्क रूपन्देही ने विभिन्न सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन कार्यालय रूपन्देही एवं भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया, रूपन्देही को ज्ञापन सौंपा है। नेटवर्क के सचिव सचिन रोक्का ने बताया कि ज्ञापन रूपनदेही के मुख्य जिला अधिकारी भरतमणि पांडे और भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय के मुख्य अधिकारी मनीराम पौडेल को सौंपा गया।
डॉक्टर शांत कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा शुल्क क्षेत्र के अंदर के ट्रैफिक बीट को हटाकर सीमा शुल्क क्षेत्र से बाहर रखा जाए, ऐसी व्यवस्था हो कि जुर्माने की राशि एक समान दी जाए, सिद्धार्थ राजमार्ग के अंतर्गत बेलहिया से बुटवल तक 6 लेन सड़क का कार्य जल्दी पूरा कराया जाए आयातक द्वारा घोषित बिल मूल्य को मान्यता मिले और चौरी तस्करी पूरी तरह से नियंत्रित किया जाना चाहिए।
Post a Comment