अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन का सोनौली में सर्व वैश्य समाज के सर्वसम्मति में गठन सम्पन्न
युवा नगर कमेटी का गठन सम्पन्न: युवा नगर अध्यक्ष सोनू साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दिलाया परिचय: जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल सहित तमाम उपस्थित सर्व वैश्य समाज ने दिया बधाई
सोनौली महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली में अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन नगर युवा इकाई के गठन पर जिलाध्यक्ष ने लगाई मुहर, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से परिचय करते हुवे अपना आशिर्वाद प्रदान किया।
जानकारी देते चले कि, महराजगंज जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल के नेतृत्व में नव गठित कमेटी को विस्तार करते हुवे आज देर शाम को युवा नगर अध्यक्ष सोनू साहू के अगुवाई में सर्व वैश्य समाज की उपस्थिति में नगर इकाई के सभी पदों को सृजित करते हुवे अधिकारिक घोषणा किया गया। जो निम्न प्रकार है।
युवा उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा, युवा उपाध्यक्ष हिमांशु चौरसिया, युवा उपाध्यक्ष आकाश अग्रहरी, युवा उपाध्यक्ष सुमित जायसवाल, महामंत्री गुरु मद्धेशिया, सहमंत्री मनीष साहू, कोषाध्यक्ष प्रशांत मद्धेशिया, मंत्री सागर जायसवाल, शिवम जायसवाल, हनी वर्मा, सूरज जायसवाल, प्रिंस मद्धेशिया नवनिर्वाचित किये गए।
“नवनिर्वाचित युवा नगर अध्यक्ष सोनू साहू ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं नगर के सर्व वैश्य समाज को आश्वाशन दिया कि अब किसी भी वैश्य को सताया या प्रताणित किया जाएगा तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा, सोनू साहू ने कहा कि, नगर के युवाओं व जिला कमेटी ने मुझ जो भरोसा बनाया है उसे हर पल पूरा करने का प्रयास रहेगा। वैश्य समाज के उत्थान और एकता को लेकर हर सम्भव प्रयास किया जाएगा”
अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल ने युवाओ को जागरूक करते हुवे अपने संबोधन में बताया कि, युवा पीढ़ी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है, इस कमेटी के गठन से नगर के सम्पूर्ण वैश्य समाज का उत्थान होगा, उनके मार्गदर्शन के लिए जिला कमेटी सदा सहयोग प्रदान करेगा।
वही कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने व वैश्य समाज को एकजुट करने के लिए नौतनवा नगर अध्यक्ष किशोर मद्धेशिया नौतनवा उपाध्यक्ष गौरीशंकर मद्धेशिया अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुवे मंचासीन हुवे, इसी क्रम में रतन गुप्ता, रवि वर्मा, प्रेम जायसवाल, कृपा शंकर मद्धेशिया, जय सिंह मद्धेशिया, सुभाष जायसवाल मंच की शोभा बढ़ाएं।
बैठक को सम्बोधित करते हुवे नौतनवा नगर अध्यक्ष किशोर मद्धेशिया ने कहा कि, आज हम वैश्य समाज बिभिन्न उपजातियों में बंटे हुवे है बिभाजित है, अब वक्त आ गया है कि, हम सब एक हो कर एकजुट हो, तभी हम ताकतवर होंगे, आज हम एक होंगे तो हमारे पास राजनीतिक ताकत, प्रशासनिक ताकत, और समाज का अगुवाई का मौका हमारे समाज को मिलेगा।
आज के उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सन्नी गुप्ता ने किया, वही कार्यक्रम का अध्यक्षता युवा नगर अध्यक्ष सोनू साहू द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का आयोजन संजीव जायसवाल ने किया। वही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में युवाओ और बड़े एवं बुजुर्गों की उपस्थिति रही।
Post a Comment