पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर नगर पंचायत सोनौली में निकला भब्य जुलूस:
सोनौली महराजगंज।
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाने वाले त्योहार "जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी" की मौके पर आदर्श नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में निकला जुलूस का कारवां, बिभिन्न धर्मो के लोगो ने दी बधाई।
भारत- नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में आज बड़े ही शांतप्रिय ढंग से हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया जा रहा है।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के पांच स्थानों से निकला जुलूस
भारत नेपाल के सीमा पर स्थित नगर पंचायत सोनौली में आज सुबह सुकरौली, फरेनवा, रगरगंजवा, पिपरहिया आदि स्थानों से शांति का संदेश देने के लिए निकाले गए जुलूस में शरीक होकर पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की बधाई दी। वही नगर पंचायत के मुख्य कस्बे में सोनौली स्थित मदरसों से भब्य जुलूस निकाला गया जो जुगौली से चल कर एसएसबी रोड, जानकी चौक से टैम्पो स्टैंड होते हुवे नमेंस लैंड से होकर वापसी मदरसे पर समापन हुआ। जुलूस में शामिल बच्चो एवं अन्य को स्टॉल लगा कर मीठा और पानी पिलाया गया, वही वकील अहमद ने जुलूस में शामिल बच्चो और बड़ो को जलपान कराते नजर आएं।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, चेयरमैन हबीब खान, सभासद प्रतिनिधि विजय कन्नौजिया, राकेश गुप्ता, वकील अहमद, सभासद निजामुद्दीन खान, करम हुसैन, पप्पू खान एवं सपा और कांग्रेसी समर्थक नेता संजय कन्नौजिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस बार नगर में नही सजे पिछले वर्ष की भांति स्टॉल
पिछले निकाय चुनाव में जहा दर्जनों स्टॉल नजर आएं थे इस बार नदारद रहे जो चर्चा का विषय बना हुआ है, जानकारी देते चले कि, पिछले वर्ष निकाय चुनाव सिर पर होने पर के कारण प्रत्याशी पूरे दमखम से "जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी" की भब्यता शानदार बनाने में जुट गए थे, वही इस वर्ष रामजानकी चौक एवं टैंपो स्टैंड पर ही स्टॉल बनाएं गए थे। जबकि इस वर्ष पिछले वर्ष की भांति रौनक नजर नही आई।
Post a Comment