वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर सुधाकर जायसवाल को बधाई देने वालो का उनके आवास पर दिन भर लगा रहा तांता
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के महाराजगंज जिले का जिलाध्यक्ष पद पर नौतनवा निवासी कारोबारी व समाज सेवी सुधाकर जायसवाल को मनोनीत किया जाने पर नौतनवा नगर के सर्व वैश्य समाज व व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
नवनिर्वचित जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल ने प्रथम 24 न्यूज़ टीम से बात करते हुवे बताया कि, प्रदेश अध्यक्ष वैश्य सुधीर एस० हलवासिया का जो विश्वास मुझ पर बना है उस पर खरा उतरने को मैं सदा प्रयासरत रहूंगा, जिला विस्तार को लेकर जिलाध्यक्ष ने प्रकाश डालते हुवे कहा कि, जनपद के सभी सर्व वैश्य समाज को एक मंच उपलब्ध कराते हुवे जल्द ही जिला कमेटी व नगर कमेटी का गठन किया जाएगा।
समाजसेवी सुधाकर जायसवाल के अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष महाराजगंज मनोनीत किए जाने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ। सर्व वैश्य समाज के लोगों द्वारा सुधाकर जायसवाल को बधाई देने का सिलसिला तेज हो गया है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, युवा जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, संत जायसवाल, सचिन जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, राजा अग्रहरी, संजय जायसवाल, रतन गुप्ता आदि ने बधाई दी।
Post a Comment