धान की खेत मे मिले नरकंकाल: अड्डा बाजार क्षेत्र में फैली सनसनी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

धान की खेत मे मिले नरकंकाल: अड्डा बाजार क्षेत्र में फैली सनसनी


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट 

महराजगंज जनपद के अड्डा बाजार के सीवन में सवेरे एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र मे संसनी फ़ैल गयी और यह कौतुल मचा रहा कि आखिर यह किसका है तभी पता चला कि 18 दिन पहले गुमशुदा 33 वर्षीय युवक शैलेश पुत्र राम बेलास निवासी महुअवा अड्डा का यह कंकाल है।

वही मृतक शैलेश के परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर लगा रहे हैं मारने का आरोप


पूरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गयी मौके पर अड्डा चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मय फ़ोर्स पहुंचे और छान बीन मे जुट गए, घटना नौतनवा थाना क्षेत्र के उपनगर अड्डा बाजार की है, धान की खेत मे मिले कंकाल की पहचान 33 वर्षीय शैलेश पुत्र रामबेलास अड्डा बाजार निवासी का बताया जा रहा है।

 मौके पर सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह एवं थाना प्रभारी मनोज राय भी घटना स्थल पहुंच गए और खोज बीन करने लगे, इस संबंध मे चौकी प्रभारी अड्डा भूपेंद्र सिंह का कहना है कि जाँचकर आवश्यक कर्रवाई की जाएगी l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.