विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस


संवाददाता रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- आनंद बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय सरूपगंज में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूलों में शिक्षकों का सम्मान कर विद्यार्थियों ने उन्हें नमन किया । विद्यार्थियों ने इस दिन शिक्षक की भूमिका निभाई कक्षा 6 से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने गीत, भाषण, नाटक , कविता आदि प्रस्तुत कर शिक्षकों का अभिनंदन किया।

 विद्यार्थियों ने शिक्षकों को फूल और ग्रीटिंग कार्ड भी भेट किया। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने गुरु वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से गुरु महिमा का बखान किया। इस शिक्षक दिवस के मौके पर कमलेश जीनगर ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।

वही साथ ही शिक्षक हमें बिना किसी स्वार्थ के सफलता का रास्ता दिखाता है शिक्षक एक अच्छे व्यवहार और नैतिक व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छी तरह से विद्यार्थियों को शिक्षित करता है। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक  जयंतीलाल परमार ,राकेश परमार संगीत प्रजापत, नीलम परमार ,सोनू कुमारी ने जीवन में गुरु की महिमा बताई।

इस अवसर पर छात्रों ने नाटक भी पेश किया। इस प्रकार शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.