नेपाल के कैसिनो में बंदूक की दहाड़ से थर्राया परिषर: दहशत में कैसिनो संचालक, व्यवस्था चाक चौबंद..भैरहवा प्रहरी
भैरहवा, रुपन्देही : नेपाल
अंतरार्ष्ट्रीय जुवारियो का हब बन चुका नेपाल के भैरहवा में स्थित एक होटल परिषर में स्थापित कैसिनो में बीते रात को चली गोली ने कैसिनो संचालको की नींद उड़ा दिया है। गोलीबारी की यह घटना रात के 1 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में कैसिनो सिक्योरिटी गार्ड पर हमला हुआ बताया जा रहा है, उक्त हमले में सिक्योरिटी गार्ड को गोली लगी, उक्त गोलीबारी के बाद कैसिनो और आसपास भगदड़ जैसा माहौल बन गया, हलाकि उक्त घटना को लेकर नेपाल की रुपन्देही पुलिस का कहना है कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, वही पुलिस का यह भी कहना है कि, मामले को लेकर सिद्धार्थनगर पुलिस जांच में जुट गई है, साक्ष्यो की जाँच किया जा रहा है।



















Post a Comment