कुश्ती का रोमांच चरम पर: समापन समारोह अरविंद पवेलियन में होगा
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही . विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के तत्वावधान में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के चौथे दिन फ्री स्टाइल कुश्ती का रोमांच चरम पर रहा। पुलिस लाईन सिरोही का सामुदायिक भवन अखाड़ा बना ।जिसमें पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता सचिव सीडीईओं गंगा कलावंत एवं संयुक्त संचालन सचिव प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रा खत्री के अनुसार 17 वर्ष में भार वर्ग 51 किलो फ्री स्टाईल में प्रथम रामनिवास भीलवाडा, द्वितीय सोहिल खान खैरथल, तृतीय पलविन्दर सिंह भरतपुर व वारिस खान गंगापुर सिटी रहे। भार वर्ग 55 किलो में प्रथम अर्जुन विश्नोई भीलवाडा, द्वितीय लखन भरतपुर, तृतीय मनोज गुर्जर नीम का थाना व आदिल खान खैरथल रहे। भार वर्ग 60 किलो में प्रथम दक्ष शर्मा भरतपुर, द्वितीय लवलेश चैहान ब्यावर, तृतीय सागर विश्नोई भीलवाडा व अंगद शाहपुरा, भार वर्ग 65 किलो में प्रथम रोहित प्रजापत भीलवाडा, द्वितीय बिलादीन नीम का थाना, तृतीय दीपक महाना भरतपुर व धीरज खैरथल रहे। भार वर्ग 71 किलो में प्रथम मनीष चौधरी भीलवाडा, द्वितीय हरिओम डीग, तृतीय में राहुलसिंह कोटा व यशपाल खैरथल, 80 किलो में प्रथम में रक्षित चौधरी भरतपुर, द्वितीय पवन सिंह डीग, तृतीय करतारसिंह जयपुर ग्रामीण व सिद्धार्थ विश्नोई भीलवाडा रहें।
कार्यालय कार्य व खेल मैदान की सम्पूर्ण कार्याें के सम्पादन में प्रमिला सिंधल उप प्रधानाचार्य, स्वदेश सिंह देवड़ा, सत्य प्रकाश आर्य, दिनेश कुमार व्यास, भरत सिंह देवल, राजेश कोटवानी, अजय पाल सिंह, शैलेंद्र सिंह राठौड, छगनलाल कुम्हार, कालूराम भील, शशिकला कोटेशा, संगीता डाबी, हरेश कुमार, रेखा सोनी, पूजा जैन, सुमन नाथावत, उषा कंवर, पुष्पा मीणा, रंजु चारण व संतोष बारिया सेवा दे रहे है।
कुश्ती खेल मैदान एवं सम्पूर्ण व्यवस्थाओ का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही श्रीमती गंगा कलावंत, ब्लाॅक जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही हीरालाल माली, हनीफ खान, नरेश परमार अति. जिला शिक्षा अधिकारी तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी शा.शि. लेहराराम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि समापन समारोह दिनांक 23.09.2023 को खेल समाप्ति के बाद दोपहर 12 बजे होगा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ भंवर लाल जिला कलेक्टर, सिरोही, अध्यक्ष सुश्री ज्यैष्ठा मैत्रेयी, अति.विशिष्ठ अतिथि पालाराम मेवता संयुक्त निदेषक स्कूल शिक्षा पाली मण्डल, विशिष्ट अतिथि रमन भाई जैन निम्बज मोन्टेक्स ग्रुप, प्रबंधक आदर्श को.ओ. बैक लि. सिरोही, दलपतराज पुरोहित, मण्डवारिया, शंकर माली, वीर झाडोली, अखिलेश मोदी, समाज सेवी रधुभाई माली सिरोही रहेंगे।
Post a Comment