स्काउट गाइड संगठन से जुडने पर बालक-बालिकाओं में अनुशासन की शिक्षा मिलती है, महेन्द्र मेंवाडा सभापति
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा 5 दिवसीय जिला स्तरीय निपूण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर दिनांक 18 से 22.09.2023 तक जिला मुख्यालय सिरोही में आयोजित किया गया। जिसका शुकवार को समापन नगर परिषद् सभापति महेन्द्र मेंवाडा के मुख्य अतिथि में किया गया। इस अवसर पर सभापति का मुख्य गेट पर बधावा, कलर पार्टी, बैण्ड व गार्ड ऑफ आर्नर एवं स्कार्फ, साफा, स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि मेंवाडा ने इस अवसर पर उपस्थित रोवर रेंजर को कहा कि स्काउट गाइड संगठन से जुडने पर बालक-बालिकाओं में अनुशासन की शिक्षा मिलती है, आप एक अर्न्तराष्ट्रीय स्काउट गाइड संगठन के सेवा भावी नागरिक बनें हैं जो आपके जीवन में इस शिविर में जो प्रशिक्षण दिया गया है वो आपके लियें लाभदायक होगा, उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर 50x30 का एक हॉल नगर परिषद् की बोर्ड बैठक में निर्णय लेकर बनवाने का आश्वासन दिया।
सी.ओं स्काउट एम.आर वर्मा ने सभापति को स्कार्फ, और साफा सुरज कलावंत ने एवं स्मृति चिन्ह अरविन्द कुमार ने भेंटकर स्वागत किया और सी.ओं. स्काउट एम.आर.वर्मा ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी माह में प्रथम जिला स्तरीय स्काउट गाइड जिला अधिवेशन के बारे में विस्तार से अवगत कराया। अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत, जनजाति नृत्य व एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया और महिपाल मीणा रोवर ने शिविर का अनुभव साझा किया।
इस अवसर पर गोविन्द कुमार, साहिल खान, सोनिया कुमारी, रवीना राणा, लीला कुमारी, सुमित्रा कुमारी, हिमाशी कुवर, जिज्ञाशा, कोमल, अंजली, पुरण कुमारी, पीराराम देवासी, सुरेश कुमार, भवानी सिंह, किशन, पुनीत बामणिया, जितेन्द्र भाटी, विसाराम, मादाराम, मनिष दादावत, विक्रम कुमार, रणजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
Post a Comment