राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर भुवनेश्वर महादेव मंदिर डोडूआ में आयोजित किया जा रहा है शिविर समापन के मुख्य अतिथि श्रीमान संयम जी लोड़ा सलाहकार मुख्यमंत्री राजस्थान एवं विधायक शिवगंज सिरोही थे इस अवसर पर विधायक महोदय ने कहा कि स्काउट गाइड एक विश्व व्यापी संगठन है और इससे जुड़ने से बालक बालिकाओं में अनुशासन देश सेवा भावना आदि गुणों का समावेश होता है।
इस अवसर पर विधायक महोदय ने स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में चार हट निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा की गई, और उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित स्काउट गाइड को कहा कि आप इस प्रशिक्षण शिविर में जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह आपके जीवन में हमेशा याद रहेगा, उन्होंने स्काउट गाइड के कार्यों की प्रशंसा की, प्रारंभ में को स्काउट वर्मा ने प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और जिले में संचालित स्काउट गाइड गतिविधियों के लिए कहा कि आने वाले समय में जिले में और अधिक स्काउट गाइड गतिविधियों का संचालन किया जाएगा और उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्काउट गाइड जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय प्रथम जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन भी किया जाएगा।
इस शिविर में सिरोही जिले के विभिन्न विद्यालयों से 210 स्काउट गाइड ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, विधायक महोदय को स्काउट गाइड संगठन का स्कार्फ, साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया, और गेट पर विधायक महोदय का बढ़ावा कलर पार्टी बैंड और गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया और शिविर में मॉडल टेंट लगाया गया उसका भी विधायक लोढ़ा ने अवलोकन कर स्काउट गाइड के कार्यों की प्रशंसा की, सुरेशानंद रावल, प्रकाश प्रजापति, भुवनेश्वर मंदिर डोड़वा के अध्यक्ष भगवत सिंह देवड़ा और उप सरपंच घनश्याम देवड़ा भी उपस्थित थे।
शिविर में मूल सिंह भाटी बाबूलाल सैनी स्वरूप राम, माली, मनोज कुमार नालिया, बदराम मेघवाल तोलाराम भाचारिया प्रताप राम प्रजापत ,मुकेश कुमार पुरोहित, शंकर लाल पुरोहित ,अरविंद सिंह, मनीषा देवल आशा कुमारी, अर्चना गुप्ता शिविर में प्रशिक्षण दिया, एवं आकाश कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार, सतीश कुमार सुरेश प्रजापत ,कुणाल कुणाल प्रजापत, सुश्री संतोष पटेल ,डिंपल पटेल ने शिविर में सराहनीय सेवाएं दी।
Post a Comment