Alart nautanwa-सावधान: कही आपके पास तो नही आया एसएसबी जवान के नाम से फोन कॉल और ऑनलाइन पेमेंट
नौतनवा/महराजगंज
नौतनवां तहसील के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को इन दिनों एक फोनफोबिया ठग ठगने में लग जिस गया जो क्षेत्र में काफी चर्चा में है, अबतक कई व्यापारियों से ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
आनलाइन ठग ठगी को अंजाम देने वाला यह युवक खुद को एसएसबी अधिकारी प्रदीप कांम्बले बताता है। जो दुकानदारों को फोन कर उन्हें आनलाइन ठगी की जाल में फंसाता है और अब तक नौतनवा नगर के कई व्यापारियों को ठग चुका है।
एसएसबी जवान के नाम पर यह हुवे शिकार
बीते 23 अगस्त को नगर निवासी आरा मशीन संचालक सुनील अग्रवाल से 18000 हजार की ठगी हुई। वही 28 अगस्त को नगर के हार्डवेयर दुकानदार मनोज जायसवाल से 63000 रूपये की ठगी किया। एक सितंबर को गांधी चौक के पास स्थित विनायक हार्डवेयर से दस हजार की ठगी कर चुका है।
चौकाने वाली बात यह है कि, फोन करने वाला ठग सभी को हरदी डाली बीओपी कैम्प ही क्यों बताता है और दुकानदारों को आर्डर देकर सभी सामान हरदी डाली कैम्प पर ही पहुंचाने की बात करता है। और क्षेत्र के लोकल दुकानदारों के दुकान एवं दुकानदार का नाम भी वह जानता है। जो आश्चर्य जनक है।
आनलाइन साइबर ठगी के शिकार लोगों ने थाना स्थानीय पुलिस और साइबर सेल को लिखित एवं आनलाइन शिकायत किया है परन्तु अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हो सका है।
एसएसबी जवान बन इन नम्बरों से दिया ठगी को अंजाम
7029611175, 918700563549, 916290185543, 91 93949 88640, 916901491214
दर्जनों व्यापारियों से किया सम्पर्क
खुद को एसएसबी जवान बता कर से अब तक दो दर्जन से अधिक के दुकानदारों को ठग फोन कर चुका है। जिसका सभी नम्बर आज भी चालू है। परन्तु ठग को पकड़ने में पुलिस और साइबर सेल पूरी तरह फेल दिख रही है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Post a Comment