पिपरहिया (महाकाल चौक) में नैन्सी फार्मा एण्ड मेडिकेयर का हुआ भब्य शुभारंभ: ग्रामीणों ने जताई खुशी
सोनौली महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली के शास्त्री नगर वार्ड नम्बर 3, (पिपरहिया चौराहा) के महाकाल चौक पर नैन्सी फार्मा मेडिकेयर के खुलने से स्थानीय लोगो ने बताया कि, अब शहर नही जाना पड़ेगा।
इन गांवों को मिलेगी सहूलियत: श्यामकाठ, पिपरहिया, सियारहिया, रेहरा, नौनिया, जसवल, सेमरा आदि
अभी तक दर्जनों गांवों के लोग इमरजेंसी सेवा के लिए सोनौली और नौतनवा के मेडिकल व डॉक्टरों पर निर्भर थे, मगर अब इन्हें कुछ ही मिनट में चिकित्सा लाभ उपलब्ध हो जाएगा।
बोधनाथ यादव भूतपूर्व ICU इंचार्ज के साथ ही साथ स्वास्तिक हॉस्पिटल, आर्यन हॉस्पिटल, मानसी हॉस्पिटल, सृजन हॉस्पिटल, नेताजी सुभाष चंद बोष हॉस्पिटल गोरखपुर व पूर्व मेनेजिंग डायरेक्टर नित्या हॉस्पिटल महराजगंज में अपनी सेवा दे चुके है।
फार्मा सिस्ट बोधनाथ यादव (B.N. YADAV) ने प्रथम 24 न्यूज़ को बताया कि, हमारे यहां पीजीआई, एम्स गोरखपुर व लखनऊ के साथ मेडिकल कॉलेज आदि हॉस्पिटल की सभी दवाएं यहां पर उपलब्ध रहेगी। बोधनाथ यादव ने बताया कि, क्षेत्र के मरीजो को निःशुल्क परामर्श सेवा उपलब्ध रहेगी।
इस मौके पर भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने कहा कि, नगर पंचायत सोनौली का पूर्वी प्रवेश द्वार है महाकाल चौक, इस क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था ना के बराबर थी, अब जबकि नैन्सी फार्मा मेडिकेयर खुल गया है तो इस क्षेत्र के लोगो को अब अपने चौक पर ही दवा, परामर्श आदि की सेवा लाभ ले सकेंगे।
Post a Comment