विद्यालय में दही हांडी फोड़ कर मनाया कृष्ण जन्माष्टमी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विद्यालय में दही हांडी फोड़ कर मनाया कृष्ण जन्माष्टमी


संवाददाता रणजीत जीनगर

सरूपगंज:-आनंद बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में जन्माष्टमी पर्व पर बच्चो ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप बनाकर प्रस्तुति दी।

विद्यार्थियों ने दही हांडी फोड़कर और राधा कृष्ण का रूप धारकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। कृष्ण बने विद्यार्थी ने दही हांडी फोड़ी वही कृष्ण गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने झांकियां प्रस्तुति की। कृष्ण लीला में अभिनय किया। प्रधानाध्यापक  महेंद्र पाल गर्ग ने बताया कि भगवान कृष्ण के चरित्र से हम सबको सीखना चाहिए। इस दौरान बच्चों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां ने मन मोह लिया। कृष्ण, राधा, यशोदा, सुधामा, आदि रूप धारण करके रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान रियांश, लीना, दिव्यांश, मिनल, दीक्षिता आदि बच्चों ने झांकी प्रस्तुति की।


 जन्माष्टमी पर्व के मौके पर कमलेश जीनगर ने बताया कि कृष्ण जन्म से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सोनू कुमारी, नीतू प्रजापत, संगीत प्रजापत, जयंतीलाल परमार, राकेश कुमार, मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.