नेपाल और चीन के बीच द्विपक्षीय बैठक में 12 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
काठमांडू नेपाल:
चीन यात्रा पर गए प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ की चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद 12 समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। नेपाल और चीन के बीच हुए समझौतों की जानकारी यात्रा के समापन पर संयुक्त बयान में दी जाएगी।
प्रधानमंत्री सचिवालय की तरफ से बताया गया है कि बीजिंग में दोनों देशों के बीच कृषि, शिक्षा, विज्ञान, भौतिक पूर्वाधार सहित 12 समझौते हुए हैं। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि द्विपक्षीय बैठक में समझौतों के अलावा जिन मुद्दों पर सहमति बनी है, उसके बारे में ‘प्रचंड’ की यात्रा के समापन पर संयुक्त वक्तव्य जारी किया जाएगा।
इन मुद्दों पर हुए समझौते
1. चीन के प्रेस तथा प्रकाशन विभाग और नेपाल के प्रज्ञा प्रतिष्ठान के बीच चीन के प्राचीन ग्रन्थों और साहित्य सामग्रियों का नेपाली भाषा में प्रकाशन तथा वितरण के लिए चीन सरकार आर्थिक सहायता देगी
2. नेपाल और चीन सीमा से सटे हिल्सा-सिमीकोट सड़क परियोजना निर्माण कार्य पर भौतिक योजना मंत्रालय और चीन के विकास मंत्रालय के बीच करार
3. चीन के आयुर्वेदिक और पारम्परिक औषधि बनाने के लिए नेपाल से वनस्पति और जड़ी-बूटी सामग्री भेजने तथा नेपाल में इसके विकास के लिए चीन की तरफ से आर्थिक और तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए नेपाल के कृषि मंत्रालय और चीन के कृषि विभाग के बीच प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर
4. 1981 में हुए नेपाल-चीन व्यापार तथा पेमेंट सम्बन्धी समझौता पुनरावलोकन और परिवर्तन करने के लिए संयुक्त प्राविधिक कार्य समूह स्थापना सम्बन्धी समझदारी पत्र पर हस्ताक्षर
5. कृषि क्षेत्र में चीन नेपाल को आधुनिक तकनीक देगा, कृषि संबंधी सामग्री अनुदान में देने और नेपाल के कृषि क्षेत्र में विकास के लिए नेपाल के तराई के जिलों में नमूना कृषि क्षेत्र बनाने पर सहयोग संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर
6. चीन के राष्ट्रीय विकास तथा सुधार आयोग तथा नेपाल के वन तथा वातावरण मंत्रालय के बीच हरित तथा न्यून कार्बन उत्सर्जन संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर
7. चीन के राष्ट्रीय विकास तथा सुधार आयोग के द्वारा नेपाल के राष्ट्रीय योजना आयोग के आधुनिकीकरण, तकनीकी विकास, प्रशिक्षण, नॉलेज पार्टनरशिप संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर
8. चीन के राष्ट्रीय विकास तथा सुधार आयोग और नेपाल के अर्थ मंत्रालय के बीच डिजिटल इकॉनमी संबंधी सहकार्य तथा अभिवृद्धि के लिए समझौता
9. प्राकृतिक प्रकोप निबटने को लेकर चीन के तरफ से नेपाल को टेकनीकली सपोर्ट तथा इस संबंधित सामग्री अनुदान में देने पर हस्ताक्षर
10. प्राकृतिक आपदा को लेकर चीन के तरफ से रेगुलर ट्रेनिंग और ह्युमन रिसोर्स एक्सचेंज संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर
11. नेपाल चीन सीमा पर उत्पादन तथा लिविंग मेटेरियल्स सर्टिफिकेट संबंधी समझौता
12. चीन के विज्ञान तथा प्रविधि मंत्रालय और नेपाल के शिक्षा, विज्ञान तथा प्रविधि मंत्रालय के बीच विज्ञान, प्रविधि तथा नए आविष्कार को लेकर चीन के तरफ से आर्थिक अनुदान तथा टेक्नीकल सपोर्ट संबंधी समझौता
Post a Comment