एन.एस.एस. की सेविकाओं ने श्रमदान किया
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में एन.एस.एस. की सेविकाओं ने श्रमदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रवृत्ति प्रभारी तृप्ति डाबी ने सेविकाओं को सामुदायिक सेवा की भावना एवं निस्वार्थ सेवा करने की प्रेरणा देकर स्थापना दिवस की बधाई दी।
व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि एन.एस.एस.के सेवा कार्यों से युवा शक्ति में श्रम साधना, समर्पित सेवा भाव, राष्ट्र भक्ति के गुण विकसित होते हैं। सेवा कार्यों से समाज में जागृति पैदा होती है। समर्पित सेवाएं देखकर अन्य भी प्रेरणा लेते है। सेविकाओं तथा बालिकाओं ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर, पौधों को पानी पिलाया। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही के 15 सितम्बर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता अभियान के तहत भी विद्यालय की बालिकाओं से श्रमदान करवाया गया।
कार्यक्रम में वर्षा त्रिवेदी, श्रद्धा सिंदल, चंद्रकांता चौहान, सोनल राठौड़ उपस्थित रही।
Post a Comment