ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के फाइनल मैचौ का आयोजन
संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज में वॉलीबॉल एवं शूटिंग बॉल खेलों के आयोजन में फाइनल मैच खेले गए। वॉलीबॉल महिला वर्ग में फाइनल मैच वाटेरा एवं भावरी के बीच खेला गया जिसमें वाटेरा की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
पुरुष वर्ग वॉलीबॉल में फाइनल मैच धनारी एवं भावरी के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन ढंग से खेलते हुए रोमांचक बनाया । वॉलीबॉल के फाइनल में धनारी की टीम विजेता रही।
इस दौरान गणमान्य नागरिकों एवं ग्रामीण युवाओं से मैदान खचाखच भरा हुआ था। शूटिंग बॉल खेल का फाइनल भावरी एवं नितोड़ा के बीच खेला गया जिसमें भावरी विजेता रही।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन एसीबीईओ सुरेश प्रजापत,प्रधानाचार्य भगवानाराम मीणा,भरत कुमार पुरोहित, मोहनलाल कलबी,उप प्रधानाचार्य विजय कुमार माली के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया जा रहा हैं ।
प्रधानाचार्य भगवाना राम मीणा ने पंचायत समिति पिंडवाड़ा प्रधान नितिन बंसल के द्वारा संपूर्ण खेल प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों के भोजन ,चाय पानी की व्यवस्था कर अपना सराहनीय सहयोग करने पर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
खेलों में निर्णायक व.शारीरिक शिक्षक रामलाल पटेल, राकेश गुप्ता, प्रताप सिंह गुर्जर, मुकेश सिह बोराणा ,कैलाश प्रजापत,भंवर लाल मीणा, प्रवीण प्रजापत, तूही राम, अर्जुन राम कलबी, प्रकाश कलबी, राजेंद्र सिंह, विजय गुप्ता, विनोद कंवर, उर्मिला आदि रहे।
स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता गणेश राम पुरोहित, प्रताप राम प्रजापत, चुनीलाल चौधरी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार बैरवा, व.अ. शिव लाल प्रजापत, लक्ष्मण दान चारण, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार मेघवाल, सोहन लाल देवासी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Post a Comment