कासिन्द्रा विद्यालय में नो बैग डे का हुआ सफल आयोजन
संवाददाता रणजीत जीनगर
अचपुरा:-ग्राम पंचायत अचपुरा के छोटे से गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कासिन्द्रा में नो बैग डे के तहत महीने के तीसरे शनिवार की थीम-खेलेगा राजस्थान बढे़गा राजस्थान के साथ सफल आयोजन किया गया।
विद्यालय के संस्था प्रधान महेंद्र सिंह बाजिया ने बताया कि बच्चों का शारीरिक और मानसिक रूप से सर्वांगीण विकास हो इसके लिये इस प्रकार की गतिविधियां आवश्यक है, विद्यालय के समस्त बच्चों को तीन समूहों में क्रमशः अंकुर,प्रवेश व दिशा में विभाजित कर खेलकूद गतिविधियां आयोजित की।
प्रत्येक समूह के लिए एक शिक्षक को प्रभारी व एक सह प्रभारी नियुक्त किया गया साथ ही बच्चों को सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी दी गई।
नो बैग डे कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षक महेंद्र सिंह, अमृतलाल, पूनाराम, अर्जुनराम, जितेंद्र सिंह, सुनीता, भीमाराम ने सफल बनाने के लिए योगदान दिया कार्यक्रम के अंत में शिक्षक अमृत लाल पुरोहित द्वारा बच्चों के साथ गीतों की प्रस्तुति दी गयी जिससे बच्चे और प्रफुल्लित हो गए।
Post a Comment