बालिकाओं को थाने का अवलोकन कराया व थाने की गतिविधियों से अवगत कराया
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं को सदर थाना सिरोही का अवलोकन कराकर थाने की गतिविधियां समझाई।विद्यालय के व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव ने बताया कि, बालिका विद्यालय सिरोही की बालिकाओं को सदर थाने का अवलोकन कराकर थाने की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया गया है।
थाने के अधिकारियों ने बालिकाओं को थाने का सम्पूर्ण अवलोकन कराया। थाने की अधिकांश गतिविधियों एवं बालिकाओं के लिए उपयोगी अनेक अनेक जानकारियों से रूबरू किया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्री की ओर से जिले में बालिका सुरक्षा हेतु की गई नवाचार युक्त नवीन गतिविधियों की जानकारी भी दी। बालिकाओं को सावधान रहकर हर खतरे से निपटने हेतु विस्तार से समझाया।
आपातकाल में फोन करने 100 नम्बर के साथ अन्य उपयोगी नम्बर भी बताये।विद्यालय की बालिकाओं के साथ प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री की मार्गदर्शन में श्रीमती श्रद्धा सिंदल व गोपाल सिंह राव उपस्थित रहे।
Post a Comment