सीडीईओ ने किया नवाचार गुड़ टच बेड टच पर गीत लिखकर गया
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में "सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान' की थीम पर नो बैग डे मनाया गया।
उत्सव एवं जयंती प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि कार्यक्रम में सीडीईओ श्रीमती गंगा कलावंत ने गुड टच बेड टच पर अपना स्वर रचित गीत गाकर बालिकाओं को प्रेरित किया । गीत को संपूर्ण राजस्थान में भी प्रचारित किया । विभागीय अधिकारियों ने श्रीमती गंगा कलावत के इस कार्य हेतु उन्हें बधाई दी।
बालिकाओं को फिल्म के माध्यम से गुड टच बेड टच की जानकारी दी। समारोह में प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री, प्रतिभा आर्य, सुमन कुमारी, लता किरण बंसल, कुसुम परमार, जया दवे ,श्रद्धा सिंदल ,चंद्रकांता चौहान ,तृप्ति डाबी समस्त स्टाफ की उपस्थिति में सभी बालिकाओं को बारी-बारी से गुड टच बेड टच की जानकारी देकर फिल्म का अवलोकन कराया।
Post a Comment