दशरथसिंह भाटी लगातार दूसरी बार जिला अध्यक्ष मनोनित: कर्मचारियों ने जताया हर्ष
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द व्यास तथा महामंत्री राकेश शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की । राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने 33 जिलों में जिलाध्यक्ष एवं राजस्थान सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री की घोषणा की।
वरिष्ठ कर्मचारी नेता भामसं के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 33 जिलों में जिला अध्यक्ष मनोनित किये गए। महासंघ से संबंध राजस्थान राज्य सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद भीलवाड़ा एवं प्रदेश महामंत्री श्याम ओझा बीकानेर की नियुक्ति के आदेश जारी किए।
महामंत्री राकेश शर्मा व भामसं मिडिया प्रभारी राव ने बताया कि महासंघ का प्रदेश अधिवेशन 28 मई 2023 को रविंद्र मंच पर संपन्न हुआ। महासंघ की कार्यसमिति के विस्तार के रूप में महासंघ के 33 जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के आदेश जारी किए।सिरोही जिले में जनवरी 2017 से दशरथसिंह भाटी लगातार जिला अध्यक्ष का दायित्व वहन कर रहे है।
संघानुकूल कार्यशैली से संगठन ने इन पर दूसरी बार लगातार विश्वास जताते हुये जिम्मेदारी सौंपी है ।समस्त नव नियुक्त जिला अध्यक्षों को जिला कार्यकारिणी के गठन के निर्देश मिले है ।सिरोही जिले में कार्यकारिणी का शीघ्र गठन किया जाएगा।
भाटी के जिला अध्यक्ष मनोनित होने पर श्रीमती आशा देवड़ा, महेंद्र सिंह, चंपा डामोर, जीना पाटीदार, विमला शर्मा, बलवंत सिंह राव, पुखराज सवंशा, ओमप्रकाश सिगार, श्याम बाबू, गर्वित कुमार, गौरव गौतम आदि ने हर्ष जताया।
Post a Comment