जिला स्तरीय सचिव व स्काउटर गाइडर बैठक सम्पन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला स्तरीय सचिव व स्काउटर गाइडर बैठक सम्पन


संवाददाता रणजीत जीनगर

जिलें के प्रत्येक राजकीय व निजी विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड गतिविधिं का संचालन किया जावें। गंगा कलावंत

सिरोही :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में जिला स्तरीय सचिव व स्काउटर गाइडर बैठक आयोजित हुई, जिसके मुख्य अतिथि गंगा कलावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और अध्यक्षता मांगीलाल गर्ग जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. एवं विशिष्ट अतिथि हिरालाल माली मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिरोही थे।

इस अवसर पर उपस्थित सचिव एवं स्काउटर गाइडर को सबोंधित करते हुयें गंगा कलावत ने कहा कि जिलें के प्रत्येक राजकीय व निजी विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड की गतिविधिया पूर्ण तैयारी के साथ आयोजित की जायें, और उन्होनें कहा कि स्काउट गाइड से जुडने से बालक-बालिकाओं में सेवा भावना, अनुशासन और कार्य के प्रति निष्टावान बन कर अपने लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।


इस अवसर पर मागीलाल गर्ग व हिरालाल माली ने भी अपने विचार सीओ स्काउट एम.आर.वर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर जिलें में आगे संचालित विभिन्न स्काउट गाइड की गतिविधियों से अवगत कराया और कहा कि स्काउट गाइड का प्रथम जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन सितम्बर माह में आयोजित किया जायेंगा, जिसकी तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है। अतिथि का स्वागत स्कार्फ साफा व स्मति चिन्ह से किया गया, और जम्बुरी में सम्मिलित हुयें स्काउटर गाइडर को जम्बुरी के मोमेन्टों एवं स्थानीय सघों के अधिकारी पत्र व पुरानें स्काउट गाइड के प्रमाण-पत्र भी वितरण कियें गयें।

इस बैठक में बकाया कोटामनी, स्टीकर, उद्योगपर्व, ग्रुप पंजीकरण, ग्रुप निरीक्षण, राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता और विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथों पर सेवा कार्य के लिये स्काउट गाइड लगाने के लिये विस्तार से चर्चा की गई, और नरेन्द्र खोरवाल पूर्व सी.ओ. स्काउट को विदाई दी गई।

इस अवसर पर मंचाराम सचिव सिरोही, मूलसिंह भाटी सचिव पिण्डवाडा, कालुसिंह सचिव आबूरोड, मुकेश पुरोहित सचिव रेवदर, प्रतापराम प्रजापत सचिव स्वरूपगंज, और रमेश कुमार सचिव शिवगंज, के साथ ही लालाराम रावल, मनोज कुमार, कमलकिशोर पुरोहित, तोलाराम फाचरिया, संतोष आर्य, आशा कुमारी, अनवर हुसैन, प्रहलाद सिंह, बदाराम मेघवाल, शिवराम राठौड, गोपालराम, मुकेश कुमार, चुन्नाराम मीणा, रमेश कुमार आदि उपस्थित थें, और बैठक में संतिश कुमार, आकाश कुमार, दृष्टि पाण्डे ने सराहनीय सेवायें दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.