राखी के त्योहार पर भी बे-रंग नजर आया भारत-नेपाल बॉर्डर का सबसे बड़ा बाजार सोनौली
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
बॉर्डर स्पेशल न्यूज़।
भाई बहन के अटूट प्रेम व सौहार्द का महापर्व के रूप में रक्षाबंधन त्योहार को लेकर सोनौली के व्यापारियों में हर्ष था कि, त्योहारी सीजन में बॉर्डर पर रौनक लौट आएगी, मगर 30 अगस्त की सुबह से ही आस फेल होता नजर आने लगा, कारण नेपाली ग्राहकों की कमी पूरा करने में स्थानीय ग्राहक नजर नही आए, ग्राहकों की कमी के कारण 2023 का रक्षाबन्धन सिर्फ पर्व बन कर रह गया, रौनक नही नजर आया।
विगत तीन माह से भारतीय बाज़ारो में नेपाली ग्राहकों की कमी को लेकर कई अपवाद आए, जिसमे सबसे बड़े मुद्दे के रूप में नेपाल भंसार द्वारा 100 रुपये भारतीय मुद्रा के सामानों पर कर अदा करना, व किसी प्रकार के राहत कोसो दूर नेपाल अपने अड़ियल रवैये पर आज भी टिका हुआ है। जिस कारण त्योहारों के सीजन शुरू होने के बाद भी इस राखी पर्व पर नेपाली ग्राहकों की भारी कमी खल रही है।
क्या हुआ...क्या होगा...क्या बोले जनप्रतिनिधि
नेपाल और भारत के जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन के बावजूद किसी प्रकार से भारतीय व्यापारियों को लाभ होता नजर नही आ रहा है, हालांकि, 100 रुपये के भंसार मामले को लेकर सोनौली व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल नेपाल के जनप्रतिनिधियों एवं भारतीय जनप्रतिनिधियों तक से मुलाकात कर चुके है।
दोनों देशों के जनप्रतिनिधियों से सिर्फ आश्वासन ही मिला, बिगत 3 माह से अधिक समय होने के बाद भी समस्या जस का तस बना हुआ है, आज राखी पर्व पर व्यापारियों में उदासी साफ झलक रही थी मगर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नही था।
Post a Comment