माली युवा संगठन द्वारा आयोजित पष्ठम रात्रिकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता शनिवार से आयोजित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

माली युवा संगठन द्वारा आयोजित पष्ठम रात्रिकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता शनिवार से आयोजित


राजस्थान स्टेट व्यूरो: रणजीत जीनगर 

सरूपगंज :- माली युवा संगठन सरूपगंज द्वारा आयोजित पष्ठम रात्रिकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता दिनांक 2/9/23 शानिवार को शाम 4 बजे आयोजित होगी जिसमे मुख्य अतिथि गोपाल माली सिरोही, प्रकास रोहिडा, विशिष्ट अतिथि दिनेश सनवाड़ा आर, अर्जुन रोहिडा, अध्यक्ष अमृतलाल गेहलोत के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाहेगा।

 जिसमे प्रतियोगिता के नियम व शर्त लागू है। वही रात्रिकालीन प्रतियोगिता की व्यवस्था लाभार्थी द्वारा करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.