SONALI CITY: ई रिक्सा चालको के खिलाफ सोनौली पुलिस से शिकायत
फोटो। ई रिक्सा चालको को चेतावनी देती सोनौली पुलिस |
👉 सोनौली पुलिस चौकी के सामने से भरते है सवारी
👉 150 टेम्पू परिवार के जीविका पर संकट
सोनौली महराजगंज
टेम्पू चालक चालक कल्याण समिति के लोगो ने नौतनवां से सोनौली तक सवारी ढो रहे ई रिक्सा चालको के खिलाफ सोनौली पुलिस से शिकायत किया है। अध्यक्ष अब्दुल मोतिब ने बताया कि टेम्पू का संचालन सोनौली टेम्पू स्टैंड से होता है। जहां से नम्बर लगाकर सभी लोग सवारी बैठते है।
शासन के आदेशानुसार टेम्पू के लिए सोनौली स्टैंड से नौतनवां रेलवे स्टेशन तक संचालन निर्धारित है। लेकिन ई रिक्सा चालक जिन्हें रास्ट्रीय राजमार्ग पर चलने की अनुमति है वह जबरिया नौतनवां से सोनौली सवारी ढो रहे है। और नो मेंस लेंड के करीब सवारी उतार रहे है और बैठाने का काम कर रहे है।
उक्त ई रिक्सा चालक जबरिया ई रिक्सा लेकर सोनौली के जुगोली एवं अन्य मार्गो से सोनौली बॉर्डर तक सवारी उठाकर ले जा रहे है। ऐसे ही चालको को मना करने पर सलमान और साहिल नामक दो ई रिक्सा चालक ने मारपीट किया और धमकी दी गयी। इनके अवैध रूप से संचालन के कारण करीब 150 टेम्पू परिवार भुखमरी पर आकर खड़ा हो गया है। समिति ने ई रिक्सा चालको के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
ई रिक्सा के कारण लगता है जाम
कस्बे के मुख्य सड़क के किनारे सोनौली पुलिस चौकी के निकट ई रिक्सा लगाकर सवारी बैठने के कारण जाम की स्थिति लग जाती है। पुलिस द्वारा मना करने पर रिक्सा चालक हटा लेते है लेकिन उनके जाने के बाद फिर सवारी भरने लगते है। जिसके कारण जाम लग जाता है। दुकान दारो ने भी कई बार मना किया जिस पर वह विवाद करने लगते है।
नेशनल हाइवे पर फर्राटा भरते है नाबालिक ई-रिक्शा, चालक
इन दिनों बेतरतीब ई रिक्सा के चालको से सोनौली ही नही बल्कि नौतनवा तक इनकी धाक बनी नजर आ रही है, तेज रफ्तार के शौकीन यह 12 से वर्ष के ई रिक्सा चालक नेशनल हाइवे पर फर्राटा भरते नजर आ जाते है। बड़े ही जोश के साथ यात्रियों को उनके गंतव्य तक छोड़ने जाते है, जिससे यात्रियों को जान माल का पूरा खतरा बना रहता है, वहीं मजाल है कि, अगर कोई यात्री इनसे तुम-तमाम कर दे यह तुरंत तडाम-धड़ाम शुरू कर देते है। नेशनल हाइवे व नए एसएसबी रोड पर ई रिक्सा चलने से बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता तो वही सबसे बड़ा सवाल यह बनता है कि, आखिर किसके शह पर इन बिना लाइसेंस धारियों को ई रिक्सा चालक का परमिट दिया, आखिर क्यों प्रशासन को नजर नही आ रहा।
ई रिक्सा चलने के क्या है नियम
आरटीओ विभाग के अनुसार ई रिक्सा वाहन में एक ड्राइवर के साथ चार यात्री के बैठने की होगी अनुमति। गति कम होने के कारण ई- रिक्शा हमेशा बाएं तरफ ही चलेंगे। शीशे पर अंदर की तरफ़ चालक का नाम व मोबाइल नंबर अनिवार्य। चौराहो के 50 मीटर पहले या बाद में सवारी उतारना व बैठना होगा। 18 वर्ष से ज्यादा की आयु वालो को ही ई रिक्सा गाड़ी चलाने की अनुमति है।. नियमों का पालन नहीं करने पर 25000 जुर्माना व 1 साल की कैद का प्रावधान है। रिक्शा में दाएं तरफ लोहे का एंगल लगा होना चाहिए। बाएं ओर से ही सवारियां बैठेंगी और उतारेंगी। इस तरह की गाइडलाइन यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी जनपदों में जारी है।
कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि ई रिक्सा चालको की शिकायत के बाद आज चेतावनी दिया गया है। अगर नही माने तो सख्त कार्यवाही किया जाएगा। टेम्पू समिति द्वारा शिकायत मिली है।
Post a Comment