नेपाल पोखरा से 100 किमी दूर म्याग्दी से भारत आ रहा टमाटर और पत्ता गोभी
काठमांडू डेक्स।
समय से पूर्व वैधानिक खेती कर नेपाल के किसान भारत के किसानों को मात दे रहे है। नेपाल के किसान जुलाई माह में पत्ता गोभी की फसल तैयार कर उसे बेचने के लिए सब्जी मंडी भेज रहे है। पोखरा से 100 किमी दूर पहाड़ो पर म्याग्दी जिले के मंगला ग्रामीण नगर पालिका-4 उपलो बुकेनी के दलवीर पुन ने शुष्क मौसम के दौरान बे मौसमी पत्ता गोभी का उत्पादन किया है। समुद्र तल से 2,200 मीटर ऊपर ऊपरी पहाड़ो पर एनएमडी कृषि और पशुधन फार्म में बेमौसमी सब्जियो का उत्पादन किया जाता है।
37 वर्षीय पुन का कहना है कि उन्होंने 15 रोपनी बारामी में 'ग्रीन क्रोनेट' नस्ल को पाला है। साथ ही परीक्षण के लिए उस किस्म का केला लाए हैं जिसकी खेती ऑफ-सीजन में की जा सकती है।
"बैसाख में लगाए गए पौधे बड़े हो गए हैं और केले का आकार ले चुके हैं।" इसे जुलाई के पहले सप्ताह से बाजार में भेजने की तैयारी कर रहा हूं.। : तीन साल से टमाटर की खेती कर रहे पुन ने इस साल बेमौसम खेती की है। उनके खेत में फिलहाल पांच सेमी हाईटेक सुरंगों में टमाटर का उत्पादन होता है।
Post a Comment