अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली में अवैध स्टैंड बना चर्चा का विषय, तीन माह से बिना अध्यादेश के अवैध वसूली जारी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली में अवैध स्टैंड बना चर्चा का विषय, तीन माह से बिना अध्यादेश के अवैध वसूली जारी

प्रतिरात्मक चित्र

प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान नगर पंचायत सोनौली किसी ना किसी रूप के चर्चित रहने वाले नगर पंचायत में सुमार है, ऐसे अंतरराष्ट्रीय महत्व के स्थान के रूप में विश्व विख्यात आदर्श नगर पंचायत सोनौली में बिगत तीन माह से पार्किंग व टैक्सी स्टैंड का ठेका फेल हुआ फिर भी बिचौलिए अपने कोष को बढाने के लिए लागातार अवैध पार्किंग व टैक्सी स्टैंड के नाम पर धन उगाही जारी है।

ज्ञात हो कि सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज के सख्त आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुवे आदर्श नगर पंचायत सोनौली में अवैध स्टैंड व पार्किंग के नाम पर वसूली बदस्तूर जारी है, जो नगरीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर पंचायत सोनौली की टैक्सी स्टैंड व पार्किंग स्थल की बिगत तीन माह पूर्व ही ठेका समाप्त हो गया, मगर अवैध वसूली में लिप्त माफिया बिना किसी अध्यादेश के अवैध रूप से वसूली बदस्तूर जारी रखे हुवे है। हालांकि इस सम्बंध में जब जिम्मेदारों से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया तो सम्पर्क नही हो पाया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.