राखी बांध कर स्कूली बच्चों ने देश और नगर रक्षकों से सुरक्षा का लिया वचन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राखी बांध कर स्कूली बच्चों ने देश और नगर रक्षकों से सुरक्षा का लिया वचन



सोनौली प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली बॉर्डर एडिशन

भाई बहन के पवित्र रिश्तों को मजबूत करने के क्रम में नगर पंचायत में स्थित एक विद्यालय के बच्चियों ने थाना कोतवाली पहुच नगर रक्षकों को राखी बांध उनसे सुरक्षा का वचन लिया।

जानकारी देते चले कि, नगर पंचायत सोनौली में स्थित नव ज्योति स्कालर्स एकेडमी की छात्राओं द्वारा सौनौली थाना परिषर में रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को रक्षाबंधन बांध कर अपने व नगर की रक्षा का वचन लिया, और उनके स्वास्थ्य एवं लम्बी आयु की कामना किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीष पांडेय ने बताया कि, हमारे सुरक्षा में तैनात जवान अपना घर परिवार छोड़ कर अलग अलग स्थानों पर अपनी जिम्मेदारी निभाते है, ऐसे में इनकी कलाई सुनी ना रहे इनको बहन की कमी ना हो, इस लिए हमारे विद्यालय द्वारा सभी प्रमुख स्थानों पर ऐसे आयोजन कर उनको अपना पन का माहौल देता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.