नौतनवा में आधुनिक जिम लग्जरी अखाड़ा का हुआ भव्य उद्घाटन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा में आधुनिक जिम लग्जरी अखाड़ा का हुआ भव्य उद्घाटन


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।

महराजगंज जनपद की आर्थिक नगरी नौतनवा में आज रविवार को एक नए अतिआधुनिक जिम लग्जरी अखाड़ा का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ, इस लक्जरी जिम का अभिषेक मिश्रीयाहे द्वारा पुरोहित पंडित ने मंत्र उच्चारण कर विधि विधान से पूजन अर्चना किया।

बताते चले कि, नौतनवा नगर के महेंद्रनगर वार्ड में रविवार को एक नए अतिआधुनिक जिम लग्जरी अखाड़ा का भव्य उद्घाटन हुआ, इस मौके पर संस्थान के प्रोप्राइटर रमानाथ मिश्रीयाहे एवं तामेश्वर नाथ कसौधन तथा प्रमोद जायसवाल द्वारा जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व पत्रकार को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 

नौतनवा नगर वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण  है खासकर युवा पीढ़ी के लिए यह जिम न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा बल्कि क्षेत्र में खेल गतिविधियों को भी नई दिशा देगा जिम में जिम ट्रेनर के साथ आधुनिक उपकरणों द्वारा युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस का विशेष ख्याल रखा जाएगा जिम के अलावा कार्डियो और जुबा रोज सुबह 5 से 11, शाम 5 से 11 की शिफ्ट में खुलेंगे भविष्य को लेकर भी लग्जरी अखाड़ा टीम के पास योजनाएं हैं जो समय के साथ सभी की जानकारी में आएंगी युवा उद्यमी अभिषेक गुप्ता जी अंकिश शॉ जी और शुभम जायसवाल जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं इस उम्दा लग्जरियस जिम की सोच के लिए जो नौतनवा को एक नया आयाम देगी।

इस दौरान जगदीश गुप्ता विजय प्रताप श्रीवास्तव अनीस कसौधन अंकिश कसौधन अभय मिश्रीयाहे आकाश जायसवाल प्रतीक जयसवाल सात्विक जयसवाल शुभम जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.