जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व पर शांति बनाए रखने को लेकर नौतनवा में पीस कमेटी की बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व पर शांति बनाए रखने को लेकर नौतनवा में पीस कमेटी की बैठक


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज 


स्थानीय थाना परिसर आगंतुक कक्ष मीटिंग हॉल में सोमवार को आगामी त्यौहार जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के शांतिपूर्ण  पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया गया, उक्त बैठक की अध्यक्षताथानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने की।

इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सभी ग्राम सभा के सम्भ्रांत व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और धर्मगुरुओं धार्मिक नेताओं ने हिस्सा लिया थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील की कि सभी त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएं उन्होंने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति और परंपरा की धरोहर हैं, जिन्हें मिलजुलकर मनाने से सामाजिक एकता मजबूत होती है। उन्होंने आयोजकों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें। बैठक में यह भी तय किया गया कि जन्माष्टमी व चेहल्लुम के दौरान प्रशासनिक और पुलिस टीमें सतर्क रहेंगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। अंत में, सभी प्रतिभागियों ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और शांति, एकता व भाईचारे का संकल्प लिया।


इस दौरान शेर बहादुर यादव चौकी प्रभारी छोटे लाल उपनिरीक्षक संजय कुमार जयहिंद भारती चंदन खरबार जावेद अंसारी शाहिद सुजीत करन राजन गौतम सुरज थापा अरुण अमित गौतम अमित प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.