रोवर रेंजर साहसिक शिविर दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के लिए रोवर स्काउट को माला पहनाकर रवाना किया
संवाददाता रणजीत जीनगर
जालोर :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित 5 दिवसीय रोवर रेंजर साहसिक शिविर दिनांक 8 से 12 जून, 2023 तक दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में संचालित किया जायेगा। जिसमे जालोर जिले से राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय जालोर से राकेश कुमार रोवर स्काउट का चयन राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा किया गया है।
राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य अर्जुन सिंह उज्ज्वल व सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने माला पहनाकर राकेश कुमार रोवर स्काउट को दार्जलिंग पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मनीष अखावत सहा. आचार्य भूगोल, विमल कुमार सहा आचार्य रसायन शास्त्र व महेश कुमार सहा आचार्य प्राणी शास्त्र उपस्थित थे।
Post a Comment