रक्षा बंधन पर फीकी पड़ी राखी की यात्रा: सुगम के नाम पर दुर्गम सवारीसाधन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रक्षा बंधन पर फीकी पड़ी राखी की यात्रा: सुगम के नाम पर दुर्गम सवारीसाधन



सोनौली बॉर्डर एडिशन

धागों के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के मौके पर जहा दूर दराज बैठे भाई अपने बहन के समय पर राखी बंधवाने का इंतजार कर रहे थे वही कई बहन रास्तो में सवारीसाधन के अभाव में उनके भाई के कलाई सुनी रह गई। वही बहुतयात भाइयो को बिलम्ब से राखी बंधवानी पड़ी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनौली, नौतनवा में सैकड़ो बहन रास्ते मे सवारीसाधन के अभाव में रुक गई जिससे उनके भाइयो की कलाई सुनी रही। रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को विशेष उपहार देने वाली सरकार के मंशा पर बस संचालकों ने पानी फेर दिया।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर भारी लापरवाही रोडवेज बसों की देखने को मिली, भीड़ होने के बावजूद अधिकतर बसों का संचालन ठप होने की जानकारी प्राप्त हुआ, जो निन्दनीय है।

वही निजी छोटे वाहनों ने इस मौके को भुनाने के लिए जहा किराया 20 रुपये था उस दूरी का किराया 50 से 70 रुपये वसूल किये।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.