फांसी से लटककर युवक ने दी अपनी जान, पुलिस जांच में जुटी
धर्मेन्द्र मद्धेशिया की विशेष रिपोर्ट:
नौतनवा/महराजगंज:
महराजगंज जनपद के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुकरौली उर्फ सूर्यपुरा गाँव मे एक नव युवक ने घर मे ही फांसी पर लटक कर अपनी इहलीला समाप्त करने का समाचार मिला है।
मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम को करीब पांच बजे मृतक के परिजनों ने देखा कि, महेंदर पुत्र नीरज शहानी उम्र चौबीस वर्ष ने घर मे ही फंदे से लटककर कर अपनी जान गवा दी परिजनों की रोते बिलखते शोर सुन कर गांव के काफी लोग जमा हो गए मौके पर अड्डा बजार के चौकी इंचार्ज मयफोर्स पहुच जांच पड़ताल में जुट गई, शव को कस्टडी में लेते हुवे पीएम के लिए भेज दिया गया है।
हालांकि खबर लिखने तक फांसी लगाने का कारण ज्ञात नही हो सका था।
Post a Comment