संदिग्ध परिस्थितियों में दुधमुंहे बच्चे की मौत, बड़ी मां व दादी हिरासत में
पुरंदरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनिकौरा में एक दुधमुंहे बच्चे की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता प्रताप की तहरीर पर पुलिस ने मृत बच्चे की बड़ी मां व दादी को पुरन्दरपुर पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले कर पूछा ताछ शुरू किया।
मृत बच्चे के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी देर रात्रि नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर गयी थी, बेटा सो रहा था कुछ समय बाद जब लौटी तो देखा कि बच्चा मृत पड़ा था, मृत बच्चे की मां की चीख पुकार सुनकर गांव के बहुत से लोग आ गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पारिवारिक कलह के कारण बेटे की हत्या मेरी मां व भाभी ने की है।
घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि में ही थाना अध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को कब्जे में ले कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गए। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
Post a Comment