सोनौली: व्यापारी संगठनों का महापंचायत सोनौली में 15 जून को
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा पर नेपाल कस्टम द्वारा विगत एक महीने से 100 रुपये नेपाली मूल्य से ज्यादा समान भारत से नेपाल ले जाने पर कस्टम शुल्क वसूलने को लेकर सीमावर्ती एरिया के दोनो देशो के नागरिको को परेशानी उठाना पड़ रहा है जिस को लेकर सोनौली के अलग अलग ब्यापार मण्डल के लोग एक संग इस समस्या के हल और समाधान के लिए एक बैनर के तले 15 जून को श्री रामजानकी मंदिर मे बैठक कर इस समस्या के हल के लिए आगे की रणनीति तय करेंगे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा तहसील मण्डल अध्यक्ष सुबाष जायसवाल ने बताया की बैठक मे निर्णय होगा, आगे इस का समाधान कैसे हो, तहसील अध्यक्ष ने जानकारी दी कि, महराजगंज जिले के ठूठीबारी, बरगदवा, सेखुवानी, भगवानपुर, नौतनवा, सोनोली जैसे सीमाई कस्बो के लाखो लोगो पर रोजगार संकट आ खड़ा हुआ है, जिस के लिए व्यापारियों को महापंचायत की आवश्यकता आ पड़ी है।
उद्योग ब्यापार मण्डल सोनौली के अध्यक्ष विजय रौनियार ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास काठमांडू, जिलाधिकारी महराजगंज और विदेश मंत्रायल भारत सरकार को पत्र लिख कर नेपाल कस्टम द्वारा इस काले नियम की वजह से नेपाली पर्यटको को परेशानी, भारत नेपाल के रोटी बेटी के रिस्तो को तार तार करने कुचक्र जो रचा जा रहा है, उस को लेकर पत्र लिखा है।
Post a Comment