सीमा पर मुर्गा तस्करों की मनबढ़ई, तस्करी रोकने पर एसएसबी जवान को पीटा, नेपाल फरार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सीमा पर मुर्गा तस्करों की मनबढ़ई, तस्करी रोकने पर एसएसबी जवान को पीटा, नेपाल फरार


जवान की तहरीर पर पाँच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज सरहद पर फोटो चस्पा


भगवानपुर/सोनौली-महराजगंज

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास  मुर्गा तस्करी रोकने पर आक्रोशित तस्करों ने एसएसबी जवान को बुरी तरह से पीट दिया। घटना 6 जून की बताई जा रही है। इस मामले में सोनौली पुलिस ने एसएसबी जवान की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जाच में जुट गई है।

सोमवार की सुबह सोनौली सीमा जसवल भगवानपुर गांव सहित अन्य स्थानों पर आरोपितों की तस्वीरें चस्पा कर एसएसबी और पुलिस सयुक्त रूप से उक्त सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

बीते 6 जून की सुबह सोनौली एसएसबी कैंप में तैनात जवान पिंकू कुमार ने सोनौली पुलिस को तहरीर दिया और बताया कि वह अपने सहायक उपनिरीक्षक सचिन राव के साथ जसवल गांव के पास 6 जून सुबह करीब 9 बजे गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग सीमा पर मुर्गे की तस्करी करते हुए दिखे। उन्हें रोकने के लिए अपना असलहा सहायक उपनिरीक्षक को देते हुए आगे बढ़े, लेकिन वहां पहुंचते ही मुर्गे की तस्करी कर रहे तस्कर उन पर हमलावर हो गए और बुरी तरह से पीटने लगे। एसएसबी जवान को मारते-पीटते देख सहायक उपनिरीक्षक और ग्रामीण जब तक उस तरफ दौड़ते आरोपित नेपाल की तरफ फरार हो गए। पिटाई के दौरान तस्करों ने नेपाल में ले जाकर हत्या करने की भी धमकी दी।

कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि एसएसबी जवान पिंकू कुमार की तहरीर के आधार पर कोईल पठान, सैफुद्दीन, निजामु्द्दीन, सड्डू व सोहेल अस्थायी पता रधुनाथ पुर भगवानपुर के विरुद्ध मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त सभी आरोपी नेपाल के है, जिसमे नेपाल पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.