वायरल वीडियो से फुले हाथ पांव, पंचायत में पहुचे गणमान्य लौटे उल्टे पाव, वीडियो डिलीट करने का चल रहा अब खेल
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आज दोपहर से ही व्हाट्सएप और फेसबुक प्लेटफार्म पर एक वीडियो बहुत हो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, एक चेयरमैन और उनके कुछ समर्थक के साथ कुछ महिलाओ के बीच कहा सुनी और गाली गलौज चल रही है। हालांकि माजरा क्या है इससे अभी पर्दा उठा नही है, मगर वायरल वीडियो नगर के लोगो मे चर्चा का विषय बन गया है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, प्रभावशाली व्यक्तियों के भारी दबाव से हालांकि देर शाम तक फेसबुक प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया गया, जबकि देर रात्रि तक व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो लगातार वायरल होता रहा। वायरल वीडियो के साथ एक संदेश भी वायरल हो रहा है, इस प्रकार है...
वायरल वीडियो में दोनों तरफ से हल्ला बोल चल रहा है, वीडियो में साफ तौर पर नगर नगर सम्मानित एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति नजर आ रहे है, वीडियो में महिला और नेताओं के बीच किसी बात को लेकर भारी गाली गलौज चल रहा है, वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि किस तरह महिला से यह लोग दल बल के साथ हावी हो रहे है, मगर महिला ने आव ताव में जब बोलना शुरू किया तो सभी सपाई नेतागण और चेयरमैन को उल्टे पाँव भागना पड़ा।
मान-प्रतिष्ठा व सम्मान सहित पद की गरिमा को देखते हुवे वायरल वीडियो सार्वजनिक नही किया जा सकता, जबकि स्थानीय निकाय के लगभग सभी मोबाइल में यह वीडियो हाहाकार मचा रखा है।
हालांकि खबर लिखे जाने तक मामला से सम्बंधित कोई खास जानकारी प्राप्त नही हो सकी थी जबकि वायरल वीडियो का मामला गांधी नगर वार्ड नम्बर 6, आदर्श नगर पंचायत सोनौली का बताया जा रहा है।
Post a Comment