पण्डित हरिशंकर तिवारी के निधन से पूर्वांचल अनाथ हो गया : अशफाक मेकरानी
गोरखपुर।
दशकों तक पूर्वांचल की सियासत में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री पण्डित हरिशंकर तिवारी के निधन पर हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन मेकरानी ने अपने रंजोगम का इजहार करते हुए कहा कि, पंडित हरिशंकर तिवारी लम्बे समय से सक्रिय राजनीति में अहम भूमिका अदा करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पण्डित हरिशंकर तिवारी 1997 के बीच 5 सरकारों में कैबिनेट मंत्री की भूमिका निभाते रहे हैं। मेकरानी ने कहा कि पूर्वांचल के वह एक कद्दावर नेता एवं मजलूमों रहनुमा के रूप में विख्यात थे। उन्होंने कहा कि पण्डित हरिशंकर तिवारी पूर्वांचल के आन, बान और शान थे।
उनके निधन से राजनीतिक हल्के की एक बहुत बड़ी क्षति हुई है। वह सर्व समाज के नेता थे, उनके जाने से पूर्वांचल अनाथ हो गया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआएं की।
Post a Comment