नही थम रहा सोनौली से मदिरा तस्करी: बना चर्चा का विषय
सोनौली महराजगंज।
महंगाई की दंश झेल रहे नेपाल में बढ़ती मदिरा के मूल्य का लाभ तस्कर उठा रहे है, वही भारी मुनाफाखोरी के चलते नेपाल के रेस्तरांओं में जम कर भारतीय शराब को परोसी जा रही है। नेपाल रेस्टोरेंट क्षेत्र से जुड़े लोगो ने बताया कि, शराब को कैरिंग के द्वारा नेपाल के रेस्टोरेंट तक पहुचाने का तस्करो की पूरी जिम्मेदारी होती है।
नेपाल में एक बोतल अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 2500 से 15000 रुपये है जबकि भारत से यह 640 से 1700 रुपये में ले कर जाते है, तस्करो ने बताया कि, 1 बोतल पर 300 रुपये तक कमीशन दिया जाता है, जैसा बोतल वैसा कीमत।
नेपाली बाइक और स्कूटी से दिन भर चलता है भारतीय शराब की तस्करी का खेल
तस्करो में नेपाली महिलाएं और पुरुषों की बराबर भागीदारी रहती है, जिसमे नेपाली तस्कर महिला का भूमिका बड़ा और शानदार होता है, उन्ही के देखरेख में भारतीय शराब की खेप को नेपाल पहुचाया जा रहा है।
सोनौली टैम्पो स्टैंड के पास खुले अंग्रेजी शराब की दुकान इन दिनों काफी चर्चा में है, यह वही दुकान है जहां से कुछ दिन पूर्व ही नेपालियों के शिकायत के बाद भारत से नेपाल अंग्रेजी शराब की तस्करी का खेल ज्ञात हुआ था, उस समय नेपालियों ने मिलावटी शराब देने व खुदरा मूल्य से अधिक वसूली का आरोप भी लगाया था।
Post a Comment