अमेरिका में खटिया की कीमत 1 लाख रुपये, स्टॉक हो रहा खाली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अमेरिका में खटिया की कीमत 1 लाख रुपये, स्टॉक हो रहा खाली


प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम।

एक तरफ भारत से पारंपरिक बेड के रूप में प्राचीन काल से उपयोगी रहा खटिया गायब हो रहा है तो वहीं अमेरिका जैसे विकसित देश मे लाखो रुपये में बिक रहा है, भारी मांग से हालात यह है कि, अमेरिकन ई-कॉमर्स की बेबसाइट पर स्टॉक खत्म हो जा रहा है।

जानकारी के लिए बताते चले कि, भारतीय परंपरा में अपनी एक अलग देशी पहचान बनाने वाली खटिया जिसे चारपाई भी कहा जाता है, एक समय खटिया बाजारों व दुकानों पर आसानी से मिल जाया करती थी, जो अब धीरे धीरे भारतीय बाजारों से नदारद होती जा रही है, वही भारत के देसी अंदाज की दुनिया दीवानी बन रही है। भले ही आधुनिकता की दौड़ में भारतीय परिवार अब चारपाई जैसे पारंपरिक बेड से मुंह मोड़ रहा हो, लेकिन इसकी धाक सात समंदर पार अमेरिका जैसे टॉप क्‍लास देश में बढ़ती जा रही है।

दरअसल, अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1 चारपाई की कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्‍यादा पहुंच गई है. लोगों में इसे लेकर क्रेज इस कदर है कि धड़ाधड़ ऑर्डर हो रहे और स्‍टॉक खाली हो रहा है।

#America #Charpai Cost #Charpai Costinamerica #Traditional Indian bed

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.