सिरसिया गांव के पास अज्ञात व्यक्ति की नहर में तैरती लाश मिलने से मचा कोहराम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सिरसिया गांव के पास अज्ञात व्यक्ति की नहर में तैरती लाश मिलने से मचा कोहराम


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
रतनपुर/खोरिया बाजार।

मिश्रवलिया ब्लॉक से निकली नहर रोड से खोरिया बाजार के तरफ जाने वाली मार्ग के सिरसिया गाँव के पास उफनाती लाश बना चर्चा का विषय, ग्रामीणों के अनुसार जितनी मुह उतनी बातें, कोई कहता है नशे में धुत हो कर साइकिल के साथ पानी से भरे नहर में डूब कर मर गया तो कोई कुछ कहता है। हालांकि सच्चाई से पर्दा उठना अभी बाकी।

बताते चले कि, रतनपुर ब्लॉक के रोहिन बैराज से निकली नहर जो खोरिया बाजार होते हुवे आगे निकल गई है, इसी मार्ग पर स्थित सिरसिया गाँव के नहर के पास से ग्रामीण एवं राहगीरों को कुछ दुर्गन्ध आने के कारण जब नहर में झांक कर देखा तो एक अधसडी गली लाश पानी मे जलकुंभी के बीच नजर आई, देखने से प्रतीत हो रहा था कि, लाश कई दिनों से पानी के अंदर थी, जो फूल कर उपरा गया।


घटना स्थल से बेहद तेज दुर्गंध आने के कारण कोई भी वहां तक जाना नही चाहता था, ना ही कोई कुछ बता पा रहा था। जबकि राहगीर लोग नहर में तैरती जलकुंभियो के बीच लाश का फोटो वीडियो बना रहे थे।

खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है, वही खबर कवरेज के दौरान नहर में तैरती लाश का कोई पहचान नही कर पाया। मृतक व्यक्ति कौन है, कहा से आया कहा जा रहा था, यह किसी को जानकारी नही हो सकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.