मतदान तिथि की नजदीकी से प्रत्याशियों की सांसें तेज, जनसम्पर्क में जी जान से जुटे
विशेष रिपोर्टर: मिस मुस्कान गुप्ता
सोनौली/महराजगंज/गोरखपुर।
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान की तारीख नजदीक आने से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट डालने के लिए जनसम्पर्क अभियान में जी जान से जुट गए हैं। राजनीतिक दलों से लेकर गैर राजनीतिक प्रत्याशी अंतिम चरण में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को लुभाने, मनाने में जुट गए हैं। अधिकांश प्रत्याशी मतदाताओं की चरण वंदना से भी नहीं चूक रहे।
वहीं सूत्रों की मानें तो वर्चस्व की लड़ाई मानने वाले प्रत्याशी सभी तरह की कूटनीति अपनाने में लगे हैं। मतदान की तारीख जैसे जैसे निकट आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है और वह दिन रात मतदाताओं को लुभाने में लग गए हैं।
सूत्रों की मानें तो चुनावी मौसम में शराब, कबाब की डिमांड भी बढ़ी है जिसका लुत्फ समर्थक उठा रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्याशी दलालों के माध्यम से वोटरों को लुभाने के लिए धनबल का भी इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं तो विपक्षी इस योजना को पलीता लगाने की फिराक में लगे हैं। कुल मिलाकर कर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से जुटे हैं।
सूत्रों की मानें तो तथाकथित प्रत्याशी मतदाताओं को तरह तरह के प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं तो कुछ योजनाओं की झड़ी लगा रहे हैं। अपनी जीत दर्ज कराने के लिए आरोप प्रत्यारोप भी हो रहे हैं।
फिलहाल चर्चाओं पर विराम लगाते हुए प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदाताओं ने मन बना लिया है और वह अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मतदाता किसे पसंद करते हैं इसका फैसला आगामी 13 मई को सबके सामने होगा।
Post a Comment