मुख्यमंत्री सामुहिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 53 जोड़े हुए सम्मिलित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुख्यमंत्री सामुहिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 53 जोड़े हुए सम्मिलित


लक्ष्मीपुर से 8 व नौतनवां से 45 वर-वधू का विवाह सम्पन्न


लक्ष्मीपुर:महराजगंज: सुनिल कुमार


विकास खण्ड लक्ष्मीपुर परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 53 वर-बधू दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर ब्लाक से 8 व नौतनवां से 45 वर-बधू वैवाहिक बंधन में बंधते हुए सुख मय जीवन की कामना की। हिन्दू रीति-रिवाजों से 33, मुस्लिम रीति रिवाजों से 7, बौद्ध धर्म के रिवाजों से 13 वर-वधू दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे।

वर वधू जातिवार जिसमें अल्पसंख्यक 7, पिछड़ा वर्ग से 31 अनुसूचित जाति 14, समान्य जाति से 01 शामिल रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने नवदम्पत्ति को भेंट देकर आशीर्वचनों से सिंचित किया। बतौर विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख अंजली पाण्डेय व नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया सामुहिक विवाह के साक्षी बने।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी  डा0 सुशांत सिंह, एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश, सचिव रामनाथ, आसुतोष आर्या, पी के सोनी, दिनेश कुमार, मुकेश यादव रामकेशव, अनुरोध कुमार, अश्विनी पटेल, रामकिशुन गुप्ता, रामनाथ, लक्ष्मीपुर सीएचसी से डा0अरूण गुप्ता, फार्मासिस्ट रामकृष्ण जायसवाल, आदित्य त्रिपाठी, कंचनलता राय, सचित्र श्रीवास्तव व नौतनवां के  ग्राम विकास अधिकारी व ब्लाक कर्मी   लक्ष्मीपुर व नौतनवां सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.