असलहे के बल पर बाबा मोटर्स के मालिक से रुपया लूटने का प्रयास: लुटेरों ने फाइरिंग करने की भी कोशिश की - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

असलहे के बल पर बाबा मोटर्स के मालिक से रुपया लूटने का प्रयास: लुटेरों ने फाइरिंग करने की भी कोशिश की


क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट 

राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली पर स्थित बाबा एजेंसी मोटर मालिक राजा राम से लुटेरों ने रुपया लूटने का किया प्रयास।

मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई बाजार के फरेन्दा रोड पर कोल्ड स्टोरेज के पास आज शाम 4.30 बजे हीरो एजेंसी बाबा मोटर्स के मालिक राजा राम रुपये लेकर बैंक जाते समय दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर रुपया लूटने का प्रयास किया,मालिक बाइक लेकर वाहन में भिड़ गया, बदमाशों ने फाइरिंग की लेकिन गोली नहीं चली, मौका मिलते ही बदमाश मौके से भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरे के सहारे लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास करने में लगी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने कहा कि लूट का प्रयास किया गया है, हम लोग लगे हुए हैं जल्द ही लुटेरे पकड़े जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.