Sonauli City: स्थानीय पुलिस पर लगाया जामा तलाशी कर रुपये छीनने का आरोप, पीड़ित ने लगाया न्याय के लिए गुहार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli City: स्थानीय पुलिस पर लगाया जामा तलाशी कर रुपये छीनने का आरोप, पीड़ित ने लगाया न्याय के लिए गुहार



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

अंतरराष्ट्रीय सीमाई पुलिस की करतूतों का शिकार आए दिन कोई ना कोई होता रहता है, कुछ लुटने के बाद गुमनाम हो जाते है तो कुछ हिम्मत कर अपनी व्यथा जन तक पहुचा ही देते है, ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है सोनौली से, स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी इंचार्ज एवं दो अन्य सिपाहियों पर नेपाल निवासी व्यक्ति ने रुपये छीनने का आरोप लगाते हुवे उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल के अगुवाई में नौतनवा क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।

आज दोपहर पीड़ित राहुल मौर्या निवासी वार्ड नम्बर 8 भैरहवा नेपाल ने बताया कि, मैं नेपाली दूरसंचार कंपनी एन सेल कंपनी का सेल्स में हूं। शनिवार की दोपहर भैरहवा से घरेलू सामान खरीदने सोनौली पहुचा, इस दौरान मेरे बैग में कंपनी का रिचार्ज कार्ड था, आने के दौरान एसएसबी ने चेक कर मुझे जाने दिया, वापसी के दौरान सोनौली पुलिस चौकी के दो सिपाहियों ने मुझे रोक लिया और मेरी जामा तलाशी कर मेरे जेब मे रखे करीब 16 हजार नेपाली रुपये ले लिए और डरा धमकाकर एक वीडियो भी बनाया, जिसमे मुझे यह बोलने के लिए मजबूर किया गया कि, मेरे साथ कोई घटना नही हुई है, अन्यथा की स्थिति में मुझे धमकी दी गई कि, तुमको जेल भेज दिया जाएगा। रुपये लेने के बाद चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों ने मुझे नेपाल भेज दिया, नेपाल पहुच कर मैंने अपनी पीड़ा अपने व्यापारियों से बताई तो उन्होंने मुझे भारतीय व्यापारियों से मुलाकात करने को प्रेरित किया।

पीड़ित: राहुल मौर्या

👉सोनौली चौकी इंचार्ज अंकित सिंह सहित दो सिपाहियों पर धन उगाही का आरोप

👉 धमका कर जेब से निकाल लिए 16 हजार रुपये..पीड़ित राहुल मौर्या

👉 सोनौली बॉर्डर पर कई बार हो चुकी है इस तरह की घटनाएं

👉 पीड़ित ने दिया शिकायती पत्र, जांच में जुटी पुलिस

👉 सवाल यह है कि क्या पुलिस के खिलाफ पुलिस कोई कार्यवाही करेगी

👉स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष


इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि, पीड़ित के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है, पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी नौतनवा को न्याय के लिए गुहार लगाते हुवे शिकायत पत्र दिया है। वही सोनौली चौकी पर धन उगाही को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष एवं नाराजगी व्याप्त है।

इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज सोनौली अंकित सिंह ने बताया कि, मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोपी आरोप निराधार है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.