उ०प्र० उ. व्या. प्र. मंडल के नव गठित कमेटी को नौतनवा नगर के व्यापारियों ने दिया शुभकामनाएं
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा नगर कमेटी के गठन हो जाने पर तहसीलदार नौतनवा, सीओ नौतनवा, थाना प्रभारी नौतनवा एवं युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, अनिल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, मनोज टिबड़ेवाल, किसन खेतान आदि ने बधाई दी।
बताते चले कि, उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एवं सक्रिय व्यापारिक संस्थान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नौतनवा नव गठित पदाधिकारियों को प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी ने नौतनवा स्थित एक सभागार में नगर के समस्त व्यापारियों की तहसीलदार सहित सीओ व थाना प्रभारी के समक्ष कार्यभार प्रदान करते हुवे शुभकामनाएं दी।
नौतनवा नगर अध्यक्ष के रूप में मनीष वर्मा, उपाध्यक्ष दुर्गा मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष राजा वर्मा और महामंत्री आनंद श्रीवास्तव के नाम पर आम सहमति बनी। जिसके उपरांत प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी ने सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर उन्हें बधाई दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार नौतनवा अरविंद श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नौतनवा सत्यप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी नौतनवा ओम प्रकाश गुप्ता सहित सोनौली उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगरअध्यक्ष बबलू सिंह, युवा नगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल, रमेश चंद्र गुप्ता, बद्री अग्रहरी, पुनीत अग्रहरी, अजय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव मनोज अग्रवाल, पंकज श्रीवास्तव डेस्क पर आसीन रहे।
इसी क्रम में चुने गए पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी सुधाकर जायसवाल, उमेश पासवान राजू पहलवान, विजय अग्रहरी, हरिशंकर जायसवाल, सचिन जायसवाल सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है
Post a Comment