सोनौली: समया काली माता मंदिर पर विशाल भण्डारे के साथ माता की जगराते में पहुचे भक्तगण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: समया काली माता मंदिर पर विशाल भण्डारे के साथ माता की जगराते में पहुचे भक्तगण


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

समया काली माता को फूलमाला चढ़ाते हुवे, मंच पे सजी माता की चौकी पर सोनौली चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता ने द्वीप प्रज्वलित कर माता को पुष्प अर्पित करते हुवे कपूर बाती के साथ पूजा अर्चना की।


वही कार्यक्रम के आयोजक बबलू, भाजपा आईटी सेल धर्मेन्द्र जायसवाल, कृष्णा जायसवाल आदि ने कन्हैयालाल गुप्ता को फूलमाला पहना कर मंच पर  भब्य रूप से स्वागत किया।

जानकारी देते चले कि, नगर पंचायत सोनौली के एसएसबी रोड, श्यामकाठ मार्ग, शास्त्री नगर वार्ड संख्या 3 में स्थित माँ समया काली मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर विशेष आमंत्रण पर पहुचे नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता ने माता की पूजा अर्चना करते हुवे कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


वही माता की चौकी को लेकर गायकों ने उपस्थित माता भक्तों को मन बिभोर कर दिया, पूजनोत्सव पश्चात, जगराते का कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता की आरती करते हुवे गायकों ने माँ काली के जयकारों के साथ कार्यक्रम जारी किया।


जगराते के आनन्द उठाते हुवे भक्तगण भण्डारे का महाप्रसाद प्राप्त करते हुवे मंगल कामना करते रहे। उक्त कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुवे कन्हैयालाल गुप्ता ने इस विशेष मौके पर मन्दिर परिषर में नौ कन्याओं का पूजन भी किया।


इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री बच्चूलाल चौरसिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, युवा समाजसेवी सोनू साहू, निषाद पार्टी के जिला सचिव बरखू प्रसाद निषाद, भाजपा नेता सत्येन्द्र नाथ सिंह, विक्की साहू, युवा नेता नरेन्द्र तिवारी, नीरज जायसवाल, निरंजन जायसवाल, अंजनी जायसवाल, संतोष मद्धेशिया सहित सैकड़ों भक्त की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.