निकाय चुनाव तिथि घोषणा से ठीक पहले नौतनवा नगर पालिका में भारी राजनीतिक उथल पुथल
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
महराजगंज जनपद का सबसे बड़ा राजनीतिक नगर के रूप में प्रख्यात एवं चर्चित निकाय नौतनवा में आज अचानक उस समय राजनीतिक माहौल में अप्रैल माह की गर्मी काफी तेज हो गई, जब जैसे ही एक भाजपा नेता ने बसपा वैनर तले अपना चुनावी डंका बजा दिया।
एक भाजपा नेता ने जैसे ही बसपा से दावेदारी की तो नौतनवा नगर पालिका परिषद में दो खेमे में बंटती नजर आई बसपा टीम, बताते चले कि, नगर पालिका परिषद नौतनवा से बिगत प्रारंभिक निकाय चुनाव के घोषणा पूर्व से ही अपनी प्रबल दावेदारी करते हुवे प्रिंस सिंह राठौर ने जन सम्पर्क बहुत ही तेज शुरू किया था, इस दरमियान निकाय चुनाव टल गया, वहीं अब 2023 के निकाय चुनाव में अचानक नौतनवा की बसपा खेमे में कौतूहल का विषय आज सुबह अचानक तब बढ़ गया जब नौतनवा के वरिष्ठ नेता व चेयरमैन प्रत्याशी वृजेश मणि त्रिपाठी ने पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी के साथ अपनी चेयरमैन प्रत्याशी का पोस्टर लांच कर दिया।
जानकारी देते चले कि, जनपद का सबसे बड़ा राजनीतिक हब के रूप में विख्यात नौतनवा विधानसभा के नौतनवा नगर पालिका में बसपा कार्यकर्ताओ में खलबली मच गई जब वरिष्ठ समाजसेवी नेता वृजेश मणि त्रिपाठी ने एक कदम आगे बढ़ते हुवे आज सुबह ही संभावित बसपा प्रत्याशी के रूप में नगर में नया आगाज करते हुवे अपनी प्रबल दावेदारी करते हुवे प्रचार प्रसार में तेजी करते हुवे पोस्टर लांच कर दिया।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, वृजेश मणि त्रिपाठी के बसपा में आने से नगर के दूसरे खेमे में काफी खलबली मच गई है, वही लोग अपने प्रतिक्रिया देने शुरू कर दिए है, सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि, बसपा खेमा दो पटो में प्रगति करते हुवे अपना अपना दाव खेलने की जुगत में लगी हुई है।
Post a Comment